भरतपुर : होलिका दहन की तेज लपटों से झुलसे चार युवक, अग्नि में डाला था ज्वलनशील पदार्थ

By: Ankur Mon, 29 Mar 2021 6:51:18

भरतपुर : होलिका दहन की तेज लपटों से झुलसे चार युवक, अग्नि में डाला था ज्वलनशील पदार्थ

बीते दिन शहर में कई जगहों पर पारंपरिक रूप से होलिका दहन मनाया गया था लेकिन गोवर्धन में होलिका दहन के बाद उस समय रंग में भंग पड़ गया जब होलिका दहन की अग्नि में अचानक लपटें तेजी से उठी और चार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वे झुलस गए। यहां मंद पड़ी अग्नि में ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था जिससे यह हादसा हुआ। घटना मे गोवर्धन के पंकज मित्तल व डीग के उमेशचंद अग्रवाल सहित दो अन्य युवक झुलसे। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी निकलवाए हैं, जिसके आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है।

घटना देर रात की मेवाती मोहल्ले की बताई जाती है। होलिका दहन तो शाम को ही हो गया था, लेकिन वे शगुन के लिए होलिका की अग्नि लेने के लिए देर रात वहां पहुंचे थे। जब वे वहां पहुंचे तो होलिका की अग्नि लगभग ठंडी पड़ चुकी थी। उन्होंंने उस ठंडी पड़ती अग्नि की मामूली चिंगारी को तेज करने के लिए ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग किया और उसमें डाल दिया। जैसे ही ऐसा किया गया, अंदर की ओर धधक रही आग ने बड़ा रूप ले लिया और आग की लपटों से चारों युवक झुलस गए। घटना के दौरान तुरंत ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक वे काफी झुलस गए थे। इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें भरतपुर के अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो का इलाज गोवर्धन के अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में जारी तापमान का कहर, आने वाले दिनों में तेज गर्मी के साथ लू की चेतावनी

# नागौर : मातम में तब्दील हुई होली की खुशियां, कार पलटने से लगी आग, जिंदा जले 3 दोस्त

# टोंक : जयपुर की CDPO शिल्पी मीणा की सड़क हादसे में हुई मौत, जा रही थी पिता से मिलने

# Bhilwara News: पत्नी-बेटे के सिर पर किए ताबड़तोड़ वार, दूसरे गांव जाकर लोगों से बोला- दोनों को मार दिया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com